Forgot password?    Sign UP
‘के राजारमन’ बने IFSCA के नए अध्यक्ष

‘के राजारमन’ बने IFSCA के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-07-10 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने दूरसंचार सचिव के. राजारमन (K Rajaraman) को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे की राजारमन यहाँ इस पद पर वर्ष 2020 में नियुक्त नियामक प्राधिकरण के पहले अध्यक्ष "इंजेती श्रीनिवास" का स्थान लेंगे। राजारमन की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए, या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए है।

All About IFSCA In Hindi :



◉ इसका निर्माण 27 अप्रैल 2020 को किया गया था।

◉ यह देश में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में सभी वित्तीय सेवाओं को विनियमित करने के लिए एक एकीकृत निकाय है।

◉ इसके निर्माण से पहले IFSCs पर संस्थाओं और वित्तीय सेवाओं के नियम बैंकिंग, पूंजी बाजार और बीमा नियामकों जैसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Irdai) द्वारा नियंत्रित किए जाते थे।

◉ भारत में पहला IFSC गुजरात के गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस Tec-City (GIFT) में स्थापित किया गया था।

IFSCA Full Form - International Financial Services Centres Authority.

Provide Comments :


Advertisement :