Forgot password?    Sign UP
बांग्लादेशी खिलाड़ी ‘तमीम इकबाल’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

बांग्लादेशी खिलाड़ी ‘तमीम इकबाल’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2023-07-07 : हाल ही में, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया है। आपको बता दे की तमीम ने बांग्लादेश के लिए 2007 में डेब्यू किया था। इसके साथ ही 34 वर्षीय तमीम इकबाल के 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया। अब तक तमीम बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 241 वनडे मैचों की 239 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 36.62 की औसत से 8313 रन बनाए हैं।

इन्होने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं, तमीम ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच करीब तीन साल पहले यानी मार्च 2020 में खेला था। इन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर (Tamim Iqbal Stats) में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। और इन्होने अपने टेस्ट करियर में 10, वनडे में 14 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगाया है।

Provide Comments :


Advertisement :