Forgot password?    Sign UP
हरियाणा सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की

हरियाणा सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की


Advertisement :

2023-06-16 : हाल ही में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य में पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है। आपको बता दे की पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री। ये पुरस्कार विभिन्न विषयों और क्षेत्रों जैसे कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि में दिए जाते हैं।

मासिक पेंशन के अलावा इन अवार्ड धारियों को हरियाणा सरकार की वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी। इस प्रकार अब हरियाणा सरकार के इस फैसले से प्रतिभाओं को सम्मान तो मिलेगा ही, साथ ही इससे युवाओं व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत मेधावियों को प्रेरणा भी मिलेगी।

Provide Comments :


Advertisement :