Forgot password?    Sign UP
‘नितिन अग्रवाल’ बने BSF के नए महानिदेशक

‘नितिन अग्रवाल’ बने BSF के नए महानिदेशक


Advertisement :

2023-06-13 : हाल ही में, केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इससे पहले अग्रवाल सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में ऑपरेशन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर काम कर रहे थे। वैसे पंकज कुमार सिंह के 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होने के बाद 5 महीने से अधिक समय से बीएसएफ प्रमुख का पद खाली था।

All About BSF In Hindi :



◉ यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल के रूप में खड़ा है।

◉ BSF में पोस्ट कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, एएसआई, डीएआई, आईजी आदि पद होते हैं।

◉ यह एकमात्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसकी अपनी एयर विंग, मरीन विंग और आर्टिलरी रेजिमेंट हैं।

◉ BSF गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी है और बल का आदर्श वाक्य ‘ड्यूटी अनटू डेथ’ है।

◉ BSF Full Form - Border Security Force

Provide Comments :


Advertisement :