Forgot password?    Sign UP
‘पीटर एल्बर्स’ बने IATA बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नए अध्यक्ष

‘पीटर एल्बर्स’ बने IATA बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-06-12 : हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आपको बता दे की एल्बर्स यहाँ इस पद पर मौजूदा अध्यक्ष व रवांडेयर (Rwandair) के सीईओ "यवोन मन्जी माकोलो" का स्थान लेंगे। एल्बर्स ने वर्ष 2014 से केएलएम रॉयल डच एयरलाइन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है। और वह एयर फ्रांस-केएलएम ग्रुप की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं।

About IATA In Hindi :



◉ यह दुनिया की एयरलाइन का सबसे बड़ा संगठन है।

◉ इसकी स्थापना क्यूबा के हवाना में 19 अप्रैल, 1945 को हुई थी।

◉ इसमें करीब 300 विमान कंपनियां हैं, जिनकी दुनिया के एयर ट्रैफिक में करीब 83 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

◉ यह संगठन एविएशन गतिविधियों को सपोर्ट करता है और एविएशन के गंभीर मु्द्दों पर पॉलिसी बनाने में मदद करता है।

◉ IATA Full Form - International Air Transport Association

Provide Comments :


Advertisement :