Forgot password?    Sign UP
‘अमरेंदु प्रकाश’ बने SAIL के नए अध्यक्ष

‘अमरेंदु प्रकाश’ बने SAIL के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-06-02 : हाल ही में, बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी रहे अमरेंदु प्रकाश (Amarendu Prakash) को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की प्रकाश बीआईटी सिंदरी से मेटलर्जिकल इंजीनियर हैं। इन्होने साल 1991 में एक प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल ज्वाइन किया था। और इन्होने सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

All About SAIL In Hindi :



◉ यह भारत की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

◉ इसकी स्थापना 19 जनवरी, 1954 को हुई थी।

◉ SAIL का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

◉ यह पूर्णतः एकीकृत लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है।

◉ SAIL Ka Full Form - Steel Authority of India Limited

Provide Comments :


Advertisement :