Forgot password?    Sign UP
‘प्रवीण कुमार श्रीवास्तव’ बने नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त

‘प्रवीण कुमार श्रीवास्तव’ बने नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त


Advertisement :


2023-05-30 : हाल ही में, असम-मेघालय कैडर के 1988-बैच (सेवानिवृत्त) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (Praveen Kumar Srivastava) ने नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) पद की शपथ ग्रहण की है। आपको बता दे की इससे पहले श्रीवास्तव केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर "सुरेश एन पटेल" का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछले साल दिसंबर से कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के तौर पर काम कर रहे थे। ध्यान रहे की केंद्रीय सर्तकता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष या पदधारी व्यक्ति के 65 वर्ष की आयु पूरा होने तक का होता है।

All About CVC In Hindi :



◉ केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) स्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है।

◉ यह किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है।

◉ इसके पास केंद्र सरकार की सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी भी है।

◉ केंद्रीय सतर्कता आयोग किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियन्त्रण से मुक्त है तथा केन्द्रीय सरकार के अन्तर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है।

◉ यह केंद्रीय सरकारी संगठनो मे विभिन्न प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्पादन करने, समीक्षा करने तथा सुधार करने मे सलाह देता है।

CVC Full Form - Central Vigilance Commission

Provide Comments :


Advertisement :