Forgot password?    Sign UP
‘अमरदीप सिंह औजला’ बने भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस

‘अमरदीप सिंह औजला’ बने भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस


Advertisement :

2023-05-22 : हाल ही में, लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह (Amardeep Singh Aujla) को नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की अब वह सेना प्रमुख के आठ प्रमुख स्टाफ अधिकारियों में से एक होंगे। इससे पहले औजला पिछले साल मई से चिनार कॉर्प्स को संभाल रहे हैं और एलओसी और वहां की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को सुरक्षित रखने में बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं।

राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन,अमरदीप सिंह औजला दिसंबर 1987 में सेना में शामिल हुए। कश्मीर घाटी में औजला तीन कार्यकालों का परिचालन कर चुके हैं। इनमें औजला कश्मीर में कंपनी कमांडर के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :