Forgot password?    Sign UP
‘रवनीत कौर’ बनी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की नई अध्यक्ष

‘रवनीत कौर’ बनी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की नई अध्यक्ष


Advertisement :

2023-05-16 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 1988 बैच की पंजाब कैडर की IAS आधिकारी ‘रवनीत कौर (IAS Ravneet Kaur)’ को आगामी पांच वर्षों के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India - CCI) की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की इससे पहले अक्टूबर 2022 में "अशोक कुमार गुप्ता" का कार्यकाल खत्म होने के बाद से प्रतिस्पर्धा नियामक में कोई पूर्णकालिक चेयरपर्सन नहीं था।

About Competition Commission of India - CCI :



◉ इस निकाय का गठन भारत सरकार द्वारा मार्च 2009 में कंपटीशन एक्ट 2002 के अंतर्गत एक्ट के प्रशासन, कार्यान्वयन और प्रवर्तन के लिए किया गया है।

◉ CCI का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा पर विपरित प्रभाव डालने वाले व्यवहारों को रोकना, बाजारों में प्रतिस्पर्धा का संवर्धन और उसे बनाए रखना, उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

◉ प्रतिस्पर्द्धा अधिनियम के अनुसार, आयोग में एक अध्यक्ष और छह सदस्य होते हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :