Forgot password?    Sign UP
‘पंकज सिंह’ बने साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के नए अध्यक्ष

‘पंकज सिंह’ बने साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-04-28 : हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सम्बन्ध रखने वाले पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने नैनीताल में आयोजित वार्षिक संघ शरीर बैठक में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुनाव जीता है। इसके अलावा यहाँ मनिंदर पाल सिंह दूसरी बार सचिव के रूप में चुने गए जबकि केरल के सुदीश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

About Cycling Federation of India (CFI) In Hindi :



◉ इस संगठन की स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी।

◉ यह देश में साइक्लिंग खेल के राष्ट्रीय नियामक संगठन है।

◉ यह देश में साइक्लिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने, विकसित करने और व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदार है।

Health benefits of regular cycling in hindi :



◉ साइकिलिंग स्वस्थ जीवन की ओर ले जाती है।

◉ साइकिलिंग से कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस, मांसपेशी की ताकत और लचीलापन में वृद्धि होती है।

◉ ये जोड़ की गतिशीलता को सुधारती है और तनाव के लेवल को कम करने में मदद करती है।

◉ साइकिलिंग से पैसे की बचत होती है।

◉ साइकिल परिवहन के लिए सबसे सस्ता जरिया है।

◉ कार, बाइक में तेल का इस्तेमाल होता है और तेल के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।

◉ कुल मिलाकर साइकिलिंग हमें एक स्वस्थ जीवन की ओर ले जाती है, इसलिए EduRelation की आपसे अपील है की आप भी जितना सम्भव हो साइकिल का ही इस्तेमाल करें।

Provide Comments :


Advertisement :