Forgot password?    Sign UP
First Water Metro In India : केरल के कोच्चि में शुरू की गई

First Water Metro In India : केरल के कोच्चि में शुरू की गई


Advertisement :

2023-04-27 : हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री द्वारा केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा (First Water Metro In India) को हरी झंडी दिखाई गई है। आपको बता दे की इसे केरल सरकार व जर्मन कंपनी केएफडब्ल्यू द्वारा फंड किया गया है और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी है। यह वॉटर मेट्रो कोच्चि के 10 द्वीपों को जोड़ेगा, साथ ही यह 78 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इस मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स जोड़ी गयी है। इसके संचालन के लिए 38 टर्मिनल भी बनाए गए हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। इसका संचालन तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच किया जायेगा। यह राज्य के 11 ज़िलों को कवर करेगी। ध्यान रहे की यह अब तक की देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

Provide Comments :


Advertisement :