Forgot password?    Sign UP
‘कैजाद भरूचा’ बने HDFC बैंक के नए उप-प्रबंध निदेशक

‘कैजाद भरूचा’ बने HDFC बैंक के नए उप-प्रबंध निदेशक


Advertisement :

2023-04-21 : हाल ही में, निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने कैजाद भरूचा (Kaizad Bharucha) को आगामी तीन वर्षों के लिए अपना नया उप प्रबंध निदेशक नियुक्त (Deputy Managing Director) किया है। इस नियुक्ति के अलावा बैंक ने भावेश झावेरी (Bhavesh Jhaveri) को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। जानकारी रहे की आने वाले समय में एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का विलय होने वाला है।

बात करें कैजाद भरूचा की तो इनकों बैंकिंग सेक्टर का 35 सालों से ज्यादा का अनुभव है। भरूचा एचडीएफसी बैंक से 1995 से जुड़े हुए हैं। वह फिलहाल कार्यकारी निदेशक के रूप में कॉरपोरेट बैंकिंग, सार्वजनिक उपक्रमों, कैपिटल और कमोडिटी बाजार सहित थोक बैंकिंग से जुडे जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं।

वहीं भावेश झावेरी की बात करें तो इससे पहले वे आपरेशंस, नकदी प्रबंधन व एटीएम प्रोडक्ट के ग्रुप हेड थे। और वे वर्ष 1998 में HDFC बैंक में आए थे और इसके बाद आगे बढ़ते गए। झवेरी ने ओमान इंटरनेशनल बैंक और बार्कलेज बैंक में अपनी सेवाएं दी थीं।

Provide Comments :


Advertisement :