Forgot password?    Sign UP
मशहूर अभिनेत्री ‘उत्तरा बावकर’ का 79 वर्ष की उम्र में निधन

मशहूर अभिनेत्री ‘उत्तरा बावकर’ का 79 वर्ष की उम्र में निधन


Advertisement :

2023-04-15 : हाल ही में, मशहूर अभिनेत्री ‘उत्तरा बावकर (Uttara Baokar)’ का 79 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में एक्टिंग की पढ़ाई करने वाली उत्तरा बावकर कई नाटकों और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इनमे ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मीना गुर्जरी’ में मीना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका के अलावा विभिन्न लोकप्रिय नाटकों में यादगार किरदार निभाया था।

इसके अलावा यह गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ में अपने अभिनय के बाद सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने उड़ान, अंतराल, रिश्ते कोरा कागज, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं और जब लव हुआ जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।

ध्यान रहे की बाओकर ने मृणाल सेन की फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। उन्हें साल 1984 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :