Forgot password?    Sign UP
तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पास किया

तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पास किया


Advertisement :

2023-04-12 : हाल ही में, तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर प्रतिबंध (Online Gambling Ban) लगाने वाला विधेयक पास किया है, जिसके अनुसार अब ऑनलाइन गैम्बलिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब राज्य में ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुंए के आरोप में पकड़े जाने पर तीन साल तक की सजा और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

इसके अलावा तमिलनाडु में कोई भी व्यक्ति जो पैसे या अन्य स्टेक्स के साथ ऑनलाइन गेमिंग या गैम्बलिंग में शामिल होता है तो उसे कारावास की सजा दी जाएगी जो तीन महीने तक बढ़ सकती है या 5,000 तक का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। वहीं ऑनलाइन गैम्बलिंग को बढ़ावा देने वालों पर एक साल तक की कैद या पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं ऑनलाइन पोकर और रम्मी सर्विस देने वाले व्यक्ति पर तीन साल तक के कारावास या 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :