Forgot password?    Sign UP
‘किम कॉटन’ बनी पुरुष T-20 क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला

‘किम कॉटन’ बनी पुरुष T-20 क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला


Advertisement :

2023-04-06 : हाल ही में, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही T-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड देश से सम्बन्ध रखने वाली किम कॉटन (Kim Cotton) पुरुषों के T-20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बन गई है। याद रहे की इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की "क्लेयर पोलोसक" टेस्ट क्रिकेट में पहली महिला अंपायर बनी थीं। जिन्होंने 2021-22 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच में चौथे अंपायर के रूप काम किया था।

48 साल की किम कॉटन इस मुकाबले से पहले 54 महिला T-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए अंपायरिंग कर चुकी हैं। कॉटन ने इस दौरान टीवी अंपायर की भूमिका भी अदा की है। और इसके अलावा कॉटन ने साल 2018 से अब तक 24 महिला वनडे मैचों में भी अंपायर की भूमिका सफलता पूर्वक निभाई है।

Provide Comments :


Advertisement :