
‘मनमीत के. नंदा’ बनी Invest India की नई MD & CEO
2023-03-23 : हाल ही में, इन्वेस्ट इंडिया ने वर्ष 2000 बैच की पश्चिम बंगाल कैडर की IAS अधिकारी मनमीत के. नंदा को अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपको बता दे की नंदा ने यहाँ इस पद पर "दीपक बागला" की जगह ली है। ध्यान रहे की इन्वेस्ट इंडिया का गठन 2009 में कंपनी कानून की धारा 25 के तहत किया गया था।
इंवेस्ट इंडिया का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को व्यापार में भारत में प्रोत्साहित करना और उनकी सहायता करना है जिससे निवेश के गतिविधियों से संबंधित मुद्दों को हल किया जा सके। इसके अलावा यह संगठन राज्य सरकारों, उद्योग एसोसिएशंस, और अन्य हितधारकों के साथ नजदीकी से काम करता है ताकि भारत में व्यापार करने की सुविधा बढ़ाई जा सके और घरेलू तथा विदेशी निवेश आकर्षित किए जा सकें।