
‘के. कृतिवासन’ बने आईटी कम्पनी TCS के नए MD & CEO
2023-03-19 : हाल ही में, भारत सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने के. कृतिवासन (K. Krithivasan) को कंपनी का नया MD & CEO नियुक्त किया है। आपको बता दे की कृतिवासन यहाँ इस पद पर पिछले 6 वर्षों से कंपनी के एमडी व सीईओ रह रहे "राजेश गोपीनाथन" का स्थान लेंगे, जिन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। कृतिवासन वर्ष 1989 में टीसीएस में शामिल हुए थे, वह कंपनी में 34 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए है।
About Tata Consultancy Services In Hindi :
◉ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड एक भारतीयबहुराष्ट्रीय कम्पनी सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है।
◉ इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1968 में हुआ था।
◉ इसका मुख्यालय मुंबई में है।
◉ यह विश्व की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है।
◉ वर्ष 2007 में, इसे एशिया की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी आँका गया।
◉ टीसीएस भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी है।
◉ टीसीएस एशिया की सबसे बड़ी कंपनी समूह में से एक टाटा समूह का एक हिस्सा है।
◉ TCS Full Form - Tata Consultancy Services