
World Kidney Day : Second Thursday in March Month
2023-03-10 : हाल ही में, 10 मार्च 2023 को दुनियाभर में विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day : Second Thursday in March Month) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष मार्च महीने के दुसरे गुरुवार को मनाया जाता है, इसलिए इस वर्ष इसे 09 मार्च को मनाया गया है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Kidney Health for Everyone – Preparing for the Unexpected, Supporting the Vulnerable रखी गयी है।
इस दिवस को प्रतिवर्ष दुनिया भर में गुर्दे (Kidney) के महत्व और गुर्दे की बीमारी और इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
5 Tips For Preventing Kidney Failure :
1. प्रोसेस्ड फूड खाना ना खाएं
2. भरपूर नींद लें
3. बहुत अधिक मीठा ना खाएं
4. धुम्रपान न करें
5. शराब का सेवन ना करें