Forgot password?    Sign UP
‘शालिजा धामी’ बनी भारतीय वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर

‘शालिजा धामी’ बनी भारतीय वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर


Advertisement :

2023-03-10 : हाल ही में, भारतीय वायुसेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी (Shaliza Dhami) को पश्चिमी क्षेत्र में फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना गया है। आपको बता दे की वह वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर होंगी। धामी को वर्ष 2003 में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था और उनके पास 2,800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

About Shaliza Dhami In Hindi :



◉ पंजाब के लुधियाना की रहने वाली धामी को 3 दिसंबर 2003 को वायु सेना में कमीशन किया गया था।

◉ अगस्त 2019 में वह फ्लाइट कमांडर बनी थीं, ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला अधिकारी थीं।

◉ वह हिण्डन एयर फ़ोर्स स्टेशन में चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर है।

Provide Comments :


Advertisement :