Forgot password?    Sign UP
‘अरुण सुब्रमण्यन’ बने न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय-अमेरिकी जज

‘अरुण सुब्रमण्यन’ बने न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय-अमेरिकी जज


Advertisement :

2023-03-10 : हाल ही में, भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यम (Arun Subramanian) को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है। आपको बता दे की सुब्रमण्यम इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति बन गए है। सुब्रमण्यम के पास उपभोक्ता संरक्षण का अच्छा अनुभव है और साथ ही बाल तस्करी के शिकार लोगों के बचाव में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया है।

About Arun Subramanian In Hindi :



◉ इनका जन्म वर्ष 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था।

◉ इन्होने वर्ष 2001 में केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल की और 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है।

◉ इन्होने वर्ष 2005 से 2006 तक, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के तत्कालीन संयुक्त राज्य जिला न्यायालय के न्यायाधीश जेरार्ड ई. लिंच के लॉ क्लर्क के रूप में भी कार्य किया है।

◉ अरुण ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रूथ बेडर जिन्सबर्ग के लिए भी कार्य किया है।

Provide Comments :


Advertisement :