Forgot password?    Sign UP
World Civil Defence Day : 01st March

World Civil Defence Day : 01st March


Advertisement :

2023-03-03 : हाल ही में, 01 मार्च 2022 को दुनियाभर में विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day : 01st March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 01 मार्च को नागरिक सुरक्षा के महत्व और दुर्घटनाओं या आपदाओं की स्थिति से रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने और उसे रोकथाम पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

इस वर्ष इस दिवस की थीम - "unifying the world’s leading industry specialists for the safety and security of future generations" रखी गयी है। इस दिवस को वर्ष 1990 में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन (International Civil Defence Organization - ICDO) द्वारा मनाने की शुरुआत मानी जाती है।

ICDO संगठन द्वारा इस दिवस की शुरुआत इसलिए मानी जाती है क्योंकि यह उस दिन को याद करता है जब 1972 में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन संविधान (ICDO) एक अंतर सरकारी संगठन के रूप में लागू हुआ था।

About International Civil Defence Organization :



◉ ICDO की स्थापना फ्रेंच जनरल ‘सर्जन जॉर्ज सेंट पॉल’ द्वारा साल 1931 में की गई थी।

◉ इस संगठन को मान्यता फ्रेंच संसद द्वारा 1935 में मिली।

◉ वर्ष 1972 में ICDO को अंतर-सरकारी संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।

Provide Comments :


Advertisement :