Forgot password?    Sign UP
‘जिष्णु बरुआ’ बने केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) के नए अध्यक्ष

‘जिष्णु बरुआ’ बने केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-03-03 : हाल ही में, जिष्णु बरुआ (Jishnu Barua) को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की बरुआ अक्टूबर, 2020 से अगस्त, 2022 तक असम के मुख्य सचिव थे। सेवानिवृत्ति के बाद बरुआ को असम बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया। ध्यान रहे की CERC विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रयोजनों के लिए केंद्रीय आयोग है जिसने ईआरसी अधिनियम, 1998 को निरस्त कर दिया है।

केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) की स्थापना भारत सरकार द्वारा विद्युत विनियामक आयोग अधिनियम, 1998 के प्रावधानों के तहत की गई है। इसके प्रमुख कार्यों में - केन्द्र सरकार के स्वामित्व वाली या नियंत्रित उत्पादन कंपनियों के प्रशुल्क को विनियमित करना, एक से अधिक राज्यों में विद्युत के उत्पादन और बिक्री के लिए एक समग्र योजना रखने वाली अन्य उत्पादक कंपनियों के प्रशुल्क को विनियमित करना, विद्युत के अंतर-राज्य पारेषण को विनियमित करना और विद्युत के ऐसे पारेषण के लिए प्रशुल्क निर्धारित करना आदि शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :