Forgot password?    Sign UP
अभिनेता ‘आयुष्मान खुराना’ बने यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर

अभिनेता ‘आयुष्मान खुराना’ बने यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर


Advertisement :

2023-02-21 : हाल ही में, यूनिसेफ इंडिया ने बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को अपना नेशनल एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। जानकारी रहे की इससे पहले वर्ष 2020 में आयुष्मान खुराना को बच्चों के खिलाफ हिंसा और व्यापक बाल अधिकारों के एजेंडे समाप्त करने की वकालत करने के लिए यूनिसेफ इंडिया के सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया गया था।

About UNICEF In Hindi :



◉ यूनिसेफ की स्थापना संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 दिसंबर, 1946 को की गयी थी।

◉ यह बच्चों के अधिकारों को स्थायी नैतिक सिद्धांतों और बच्चों के प्रति व्यवहार के अंतरराष्ट्रीय मानकों के रूप में स्थापित करने का प्रयास करता है।

◉ यूनिसेफ का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

◉ यह 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में काम करता है।

UNICEF Full Form - United Nations International Children’s Emergency Fund

Provide Comments :


Advertisement :