Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘नील मोहन’ बने Youtube के नए CEO

भारतीय मूल के ‘नील मोहन’ बने Youtube के नए CEO


Advertisement :

2023-02-17 : हाल ही में, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भारतीय मूल के नील मोहन (Neal Mohan) को अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की मोहन यहाँ इस पद पर "सुसान वोज्सिच्की" का स्थान लेंगे। इस प्रकार मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे।

About Neal Mohan In Hindi :



◉ मोहन स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रैज्युएट हैं।

◉ उन्होंने साल 2008 में गूगल ज्वाइन किया था और 2015 में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अफसर बने थे।

◉ मोहन ने ही YouTube टीवी, YouTube म्यूजिक और प्रीमियम और शॉर्ट्स वीडियो सहित कुछ बड़े उत्पादों के लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

◉ मोहन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया है।

◉ मोहन ने Google के वीडियो विज्ञापन विंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में लगभग आठ वर्षों तक सेवा दी है।

Provide Comments :


Advertisement :