Forgot password?    Sign UP
‘मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू’ बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति

‘मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू’ बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति


Advertisement :

2023-02-14 : हाल ही में, बांग्लादेश के पूर्व न्यायाधीश और मुक्ति संग्राम सेनानी रह चुके 74 वर्षीय मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू (Mohammad Shahabuddin Chuppu) देश के नए राष्ट्रपति (22वें) के रूप में चुने गए है। आपको बता दे की चुप्पू को शीर्ष पद के लिए निर्विरोध चुना जाएगा क्योंकि उनका नाम सत्ताधारी दल अवामी लीग की ओर से घोषित किया गया है, जिसके पास 350 सदस्यीय सदन में कुल 305 सीटें हैं।

बांग्लादेश के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति के पांच साल के कार्यकाल के खत्म होने से 90 से 60 दिन पहले होना चाहिए। बांग्लादेश में 5 साल के राष्ट्रपति का चुनाव होता है, यहां कोई भी 2 बार से अधिक राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता।

ध्यान रहे की चुप्पू यहाँ इस पद पर बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले "मोहम्मद अब्दुल हामिद" का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2023 को खत्म हो रहा है। मोहम्मद अब्दुल हामिद पिछले दो बार से बांग्लादेश के राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले मोहम्मद अब्दुल हामिद को 24 अप्रैल, 2018 को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई गई थी।

About Bangladesh In Hindi :



◉ यह दुनिया का आठवां सबसे अधिक आबादी वाला देश है।

◉ बांग्लादेश की राजधानी शहर "ढाका" है।

◉ बांग्लादेश की मुद्रा का नाम "टका" है।

◉ बांग्लादेश पहले पूर्वी पाकिस्तान था, जो पाकिस्तान का एक प्रांत था।

◉ बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु "रॉयल बंगाल टाइगर" है।

◉ बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल "कबड्डी" है।

◉ बांग्लादेश का राष्ट्रीय पुष्प "लिली" है।

◉ बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल "कटहल" है।

◉ यह देश पश्चिम, उत्तर और पूर्व में भारत के साथ और दक्षिण पूर्व में म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।

Provide Comments :


Advertisement :