Forgot password?    Sign UP
‘रोहित शर्मा’ बने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान

‘रोहित शर्मा’ बने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान


Advertisement :

2023-02-10 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए नागपुर टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। इस प्रकार रोहित तीनों फॉर्मेंट्स (वनडे, टेस्ट और टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विश्व क्रिकेट की बात करें तो रोहित से पहले पाकिस्तान के बाबर आजम, साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम भी तीनों फॉर्मेट्स में बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

जानकारी रहे की रोहित ने अब तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 3137 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 1 दोहरा शतक निकला है। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 212 का रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :