
‘निक वॉकर’ बने Vedanta Cairn Oil and Gas के नए CEO
2023-01-22 : हाल ही में, वेदांता समूह की कंपनी Vedanta Cairn Oil and Gas ने निक वॉकर को कम्पनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले उद्योगपति अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले समूह ने वर्ष 2011 में ब्रिटेन की तेल और गैस खोज कंपनी केयर्न एनर्जी पीएलसी (वर्तमान में मकर एनर्जी पीएलसी) से यह कंपनी खरीदी थी। वर्ष 2011 के बाद से वॉकर कंपनी के छठे सीईओ बने हैं।
निक वॉकर के पास बीपी, टैलिसमैन एनर्जी और अफ्रीका ऑयल जैसे कंपनियों में प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक और कार्यकारी नेतृत्व की भूमिकाओं में 30 से अधिक वर्षों का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।
कम्पनी के बारें में बात करें तो केयर्न भारत के तेल और गैस संसाधनों के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। 6 ब्लॉकों के पोर्टफोलियो के साथ, जिनमें से 5 ब्लॉक भारत में हैं और एक दक्षिण अफ्रीका में है, केयर्न ने पिछले दशक में 50 से अधिक हाइड्रोकार्बन की खोज की है और भारतीय निजी क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक तेल क्षेत्र का संचालन करती है।