Forgot password?    Sign UP
‘कै. सुरभि जखमोला’ बनी BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर

‘कै. सुरभि जखमोला’ बनी BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर


Advertisement :

2023-01-12 : हाल ही में, भारतीय सेना की ऑफिसर कैप्टन सुरभि जाखमोला (Surbhi Jakhmola) को सीमा सड़क संगठन (BRO) के प्रोजेक्ट दंतक में तैनात किया है। इस प्रकार वह BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला बन गयी है। आपको बता दे की दंतक प्रोजेक्ट BRO के सबसे पुराने प्रोजेक्ट में से एक है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 24 अप्रैल, 1961 को हुई थी। अब तक प्रोजेक्ट के तहत बेहतरीन सड़कों का निर्माण किया गया है।

About BRO In Hindi :



◉ BRO की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में 7 मई 1960 में की गई थी।

◉ BRO भारत में कार्यकारी सड़क निर्माण बल है जो भारत की सीमाओं और मित्र पड़ोसी देशों में सड़क नेटवर्क का निर्माण और रखरखाव करता है।

◉ इस संगठन को बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह था कि आजादी के बाद भारत की सीमाएं और सुदूरवर्ती इलाके जहां पर संसाधन आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं, ऐसी जगहों पर एक ऐसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण किया जाए ताकि भारतीय सेना यहां पहुंचकर इन इलाकों को सुरक्षित रख सके।

◉ BRO Full Form - Border Roads Organisation

Provide Comments :


Advertisement :