Forgot password?    Sign UP
‘कैप्टन शिवा चौहान’ बनी सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी

‘कैप्टन शिवा चौहान’ बनी सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी


Advertisement :

2023-01-04 : हाल ही में, कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं है। इससे पहले चौहान को सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जहां उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ प्रशिक्षण लिया। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, कैप्टन शिवा ने अदम्य प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया था।

आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की सियाचिन उस पॉइंट NJ9842 के ठीक उत्तर में हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा यानी LoC खत्म होती है। और सियाचिन सालभर बर्फ से ढंका रहता है। यहां औसत तापमान जीरो से भी कम -10 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है। सर्दियों में यहां का तापमान -50 से -70 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाता है।

About Captain Shiva Chauhan :



◉ भारत की सुरक्षा में तैनात शिवा राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं।

◉ शिवा चौहान ने सिविल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया है।

◉ शिवा ने चेन्नई में आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) की ट्रेनिंग ली है।

◉ मई 2021 में शिवा को भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्त किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :