‘अनवर इब्राहिम’ बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री
2022-11-25 : हाल ही में, लंबे समय तक सुधारवादी नेता रहे 75 वर्षीय अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) मलेशिया के नए प्रधानमंत्री बने है। इससे पहले अनवर 1990 के दशक में देश के डिप्टी पीएम रह चुके हैं। हालांकि तत्कालीन प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने देश में आए आर्थिक संकट का पूरा ठीकरा उनपर फोड़ते हुए उन्हें 1998 में सरकार से बाहर कर दिया था। और वर्ष 1998 में भ्रष्टाचार के आरोपों में वे जेल भी जा चुके हैं।
वैसे आपको बता दे की मलेशिया का संवैधानिक सम्राट काफी हद तक औपचारिक और प्रभावी भूमिका निभाता है, हालांकि, वह एक प्रीमियर नियुक्त कर सकता है जिस पर उसे विश्वास हो कि वह संसद में बहुमत साबित कर सकता है। मलेशिया में एक अद्वितीय संवैधानिक राजतंत्र है जिसमें नौ राज्यों के शाही परिवारों से पांच साल के कार्यकाल के लिए शासन करने के लिए राजा को चुना जाता है।