
World Toilet Day : 19th November
2022-11-19 : हाल ही में, 19 नवम्बर 2022 को दुनियाभर में विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day : 19th November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को हमारे जीवन में शौचालय और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह भी ध्यान रहें की साल 2001 में एक NGO वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन (World Toilet Organization) की स्थापना करने वाले सिंगापुर के जैक सिम (Jack Sim) ने एक निश्चित पहल के तहत वर्ल्ड टॉयलेट डे की शुरुआत की थी।
इस वर्ष इस दिवस की थीम - Let’s make the invisible visible यानी "आइए अदृश्य को दृश्य बनाएं" रखी गयी है। क्योंकि हम सब जानते है शौचालय न सिर्फ हमारे जीवन को बचाने का काम करते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों के प्रसार को भी रोकने में मदद करते हैं। खुले में शौच कई बीमारियों को न्योता देता है, इसलिए विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है। और इसके बारें में घर - घर में जागरूकता फैलाना हमारा कर्तव्य है।