Forgot password?    Sign UP
National Cancer Awareness Day : 07th November

National Cancer Awareness Day : 07th November


Advertisement :

2022-11-07 : हाल ही में, 07 नवम्बर 2022 को पुरे भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day : 07th November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 07 नवम्बर को कैंसर रोग के बारें में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार कैंसर अब लाइलाज नहीं है। यदि कैंसर पीड़ित समय से जांच कराकर उपचार ले तो उसकी जान बच सकती है। कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान से दूरी बनानी होगी।

Types Of Cancer :



◉ ब्लड कैंसर

◉ मुंह का कैंसर

◉ स्तन कैंसर

◉ गर्भाशय का कैंसर

◉ सर्वाइकल कैंसर

◉ पेट का कैंसर

◉ गले का कैंसर

◉ अंडाशय का कैंसर

◉ प्रोस्टेट कैंसर

◉ मस्तिष्क का कैंसर

Symptoms Of Cancer :



◉ शरीर के किसी हिस्से में गांठ महसूस होना

◉ निगलने में कठिनाई होना

◉ पेट में लगातार दर्द बने रहना

◉ घाव का ठीक न होना

◉ त्वचा पर निशान

◉ मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

◉ कफ और सीने में दर्द

◉ थकान और कमजोरी महसूस करना

◉ शरीर का वजन अचानक से कम या ज्यादा होना

How To Save From Cancer :



◉ शराब का सेवन न करें

◉ रेडिएशन के संपर्क में आने से बचें

◉ फाइबर युक्त डाइट लें

◉ धूम्रपान करने से बचें

◉ डाइट में अधिक फैट न लें

◉ शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें

◉ नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

Provide Comments :


Advertisement :