
International Coffee Day : 01st October
2022-10-01 : हाल ही में, 01 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day : 01st October) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष यह दिवस 01 अक्टूबर को उन लोगों का सम्मान और सराहना करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो दिन-रात खेतों में मेहनत करके कॉफी की खेती करते हैं और कॉफी के व्यवसाय से जुड़े हैं। ध्यान दे की अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली में पहली बार विश्व कॉफी दिवस की शुरुआत की थी।
About Coffee In Hindi :
◉ कॉफी (Coffee Day Global Limited) हमारे डेली रूटीन का एक बहुत अहम हिस्सा है।
◉ यह (Coffee Day News) हमारे शरीर की ऊर्जा को बढ़ाता है।
◉ यह (Coffee Day Machine) अच्छा स्वाद देता है और वसा को कम करता है।
◉ इथियोपिया के एक बकरी चरवाहे काल्दी ने विश्व में सबसे पहले कॉफी बीन्स की खोज की।
◉ विश्व में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन ब्राज़ील, वियतनाम, कोलंबिया, इंडोनेशिया तथा इथियोपिया द्वारा किया जाता है।
◉ भारत में रोबस्टा कॉफी तथा अरेबिका कॉफी का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है।