Forgot password?    Sign UP
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी “नरेश कुमार” का निधन

पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी “नरेश कुमार” का निधन


Advertisement :

2022-09-18 : हाल ही में, पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी “नरेश कुमार (Naresh Kumar)” का 93 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। आपको बता दे की टेनिस में उनके सफर की शुरुआत 1949 एशिया कप से हुई। इसके बाद वह और रामनाथन कृष्णन 1950 के दशक में भारतीय टेनिस का चेहरा बने रहे। उन्होंने अपने करियर में पांच एकल खिताब जीते - आयरिश चैंपियनशिप (1952 और 1953), वेल्श चैंपियनशिप (1952), फ्रिंटन-ऑन-सी एसेक्स चैंपियनशिप (1957) और अगले साल स्विट्जरलैंड में वेंगेन टूर्नामेंट में खिताब हासिल किया।

ध्यान रहे की नरेश ने डेविस कप में वर्ष 1952 में डेब्यू किया और फिर भारतीय टीम के कप्तान भी बने। फिर इसके तीन साल के बाद उन्होंने विंबलडन के चौथे दौर में पहुंच कर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। एमेच्योर खिलाड़ी के तौर नरेश कुमार ने रिकॉर्ड 101 विंबलडन मैच खेले हैं। वह खिलाड़ी और कोच के अलावा एक प्रसिद्ध खेल कमेंटेटर और लेखक भी थे।

Provide Comments :


Advertisement :