Forgot password?    Sign UP
राजस्थान सरकार ने “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना” की शुरुआत की

राजस्थान सरकार ने “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना” की शुरुआत की


Advertisement :

2022-09-12 : हाल ही में, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्रों में परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर एक योजना शुरू की है, जिसका नाम "राजस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना (Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana)" है। इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, विरासत संरक्षण, उद्यानों का रखरखाव, अतिक्रमण हटाने, अवैध साइन बोर्ड, होर्डिंग और बैनर, स्वच्छता पर परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

इस योजना में 01 साल में परिवार को 100 दिन का रोजगार मिलेगा और 259 रुपये प्रतिदिन अकुशल श्रमिक की मजदूरी होगी। इसके अलावा 271 रुपये मेट की प्रतिदिवस मजदूरी होगी और 283 रुपये कुशल श्रमिक की प्रतिदिन की मजदूरी होगी। अगर कोई व्यक्ति इससे जुड़ना चाहेगा तो उसकी उम्र 18 से 60 वर्ष की होनी चाहिए इसके बाद वह ई-मित्र से भी जनाआधार कार्ड के जरिए निःशुल्क पंजीकरण करवा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :