Forgot password?    Sign UP
उत्तरप्रदेश बना एजुकेशन टाउनशिप बनाने वाला भारत का पहला राज्य

उत्तरप्रदेश बना एजुकेशन टाउनशिप बनाने वाला भारत का पहला राज्य


Advertisement :

2022-08-24 : हाल ही में, अपने राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका की तर्ज पर एजुकेशन टाउनशिप परियोजना (Education Township Yojana) को मंजूरी प्रदान की है। आपको बता दे की ये टाउनशिप भारत की पहली एजुकेशन टाउनशिप होगी जहाँ एक ही जगह पर छात्रों को विभिन्न प्रकार की शिक्षा दी जाएगी और इसके साथ ही रोजगार के लिए कौशल भी सिखाया जायेगा।

एजुकेशन टाउनशिप के बारें में :



◉ इसमें देश-विदेश की जानी-मानी यूनिवर्सिटीज अपने कैंपस इस टाउनशिप में खोल सकेंगी।

◉ इस टाउनशिप में विद्यार्थी बिना किसी एक्सपीरियंस के आएंगे और कई सारी स्किल्स सीख कर जाएंगे।

◉ इस एजुकेशन टाउनशिप में टीचर और स्टूडेंट्स के लिये रहने की व्यवस्था भी होगी।

◉ इस टाउनशिप में स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटीज भी होंगी जहां पर युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके अलावा अभ्युदय जैसे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स भी शुरू किये जायेंगे जिससे NEET, JEE, UPSC जैसे एग्जाम की तैयारी की सकेगी।

Provide Comments :


Advertisement :