Forgot password?    Sign UP
भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी “समर बनर्जी” का निधन

भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी “समर बनर्जी” का निधन


Advertisement :

2022-08-23 : हाल ही में, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे समर बद्रू बनर्जी (Samar Banerjee) का 92 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। बता दे की बनर्जी के नेतृत्व वाली 1956 की भारतीय टीम ने ओलिंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए हुए प्लेऑफ में बुल्गारिया से 0-3 से हारकर चौथे स्थान पर रही थी। उस युग को भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम युग माना जाता है।

इसके अलावा बनर्जी ने कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बगान को उसका पहला डूरंड कप (1953), रोवर्स कप (1955) सहित कई ट्रॉफियां जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। और उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर दो बार (1953 व 1955) और कोच (1962) के रूप में एक बार संतोष ट्रॉफी भी जीती।

Provide Comments :


Advertisement :