Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड के “लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड” का नाम बदलकर भारतीय क्रिकेटर “सुनील गावस्कर” के नाम पर रखा गया

इंग्लैंड के “लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड” का नाम बदलकर भारतीय क्रिकेटर “सुनील गावस्कर” के नाम पर रखा गया


Advertisement :

2022-07-28 : हाल ही में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को इंग्लैंड की तरफ से बड़ा सम्मान मिला है। आपको बता दे की यहाँ इंग्लैंड के “लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड” का नाम बदलकर भारतीय क्रिकेटर “सुनील गावस्कर” के नाम पर रखा गया है। और यह पहली बार है जब इंग्लैंड में किसी क्रिकेट स्टेडियम का भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है।

ज्ञात हो की सुनील गावस्कर ही भारत के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े को छुआ था। इसके साथ ही वह लंबे समय तक टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। हालांकि बाद में सचिन तेंदुलकर ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।

गावस्कर के अन्तराष्ट्रीय खेल करियर (Sunil Gavaskar Stats) की बात करें तो इन्होने भारत के लिए कुल 125 टेस्ट मैच खेल जिसमें उन्होंने 34 शतक के साथ 10122 रन बनाए। इस फॉर्मेट में रन बनाने का उनका औसत 51.12 रहा। वहीं उन्होंने 108 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 3092 रन दर्ज है।

Provide Comments :


Advertisement :