
‘शनन ढाका’ बनी NDA की परीक्षा पास करने वाली भारत की पहली छात्रा
2022-06-22 : हाल ही में, हरियाणा की शनन ढाका (Shanan Dhaka) भारत की पहली ऐसी बेटी बनी हैं, जिसने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा पास की है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की NDA की परीक्षा में इस वर्ष पहली बार लड़कियों को भी शामिल होने का मौका मिला था। इस परीक्षा के परिणाम के अनुसार शनन ढाका लड़कियों की कैटेगरी में पहले और कुल मिलाकर 10वें नंबर पर रहीं है।
शनन ने आर्मी स्कूल रुड़की में चार साल, जयपुर में तीन साल और चंडीमंदिर के आर्मी स्कूल में पांच साल पढ़ाई की है। शनन ढाका ने 12वीं की परीक्षा विज्ञानं संकाय से की। जिसमें उनके पास फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ व कंप्यूटर साइंस विषय रहे। इसके बाद शनन ने पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था।