Forgot password?    Sign UP
आर सुब्रमण्यकुमार बने RBL बैंक के नये MD & CEO

आर सुब्रमण्यकुमार बने RBL बैंक के नये MD & CEO


Advertisement :


2022-06-13 : हाल ही में, प्राइवेट सेक्टर के बैंक RBL ने अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार (R Subramaniakumar) को आगामी 3 वर्षों के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की सुब्रमण्यकुमार यहाँ इस पद विश्ववीर आहूजा का स्थान लेंगे जिन्होंने RBL बैंक के हस्तक्षेप कारण लगभग 6 महीने बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

About R Subramaniakumar In Hindi :



◉ सुब्रमण्यकुमार को बैंकिंग इंडस्ट्री में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

◉ इनका करियर वर्ष 1980 में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से शुरू हुआ, जहां उन्होंने 35 साल तक काम किया है।

◉ सुब्रमण्यकुमार इसके अलावा इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

◉ वह LIC पेंशन फंड लिमिटेड के एक स्वतंत्र डायरेक्टर भी हैं।

About RBL Bank In Hindi :



◉ RBL बैंक का पूरा और पुराना नाम - Ratnakar Bank Limited था, हालाँकि फ़िलहाल इसका नाम बदलकर RBL BANK LIMITED कर दिया गया है।

◉ इस बैंक की स्थापना वर्ष 1943 में हुई थी।

◉ इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

Provide Comments :


Advertisement :