Forgot password?    Sign UP
‘शहबाज शरीफ’ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

‘शहबाज शरीफ’ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2022-04-11 : हाल ही में, हुए भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के कारण इमरान खान की जगह ‘शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)’ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की शाहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के छोटे भाई हैं। वर्तमान समय में शरीफ PML-N के अध्यक्ष हैं।

ध्यान रहे की इससे पहले वर्ष 2018 में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने सबसे ज्यादा 149 सीटें जीती थीं। शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग यानी पीएमएल-(एल) को 82 तथा बिलावल भुट्टो की पीपीपी को 54 सीटें मिलीं थीं।

About Shehbaz Sharif In Hindi :



⦿ शाहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर में हुआ था।

⦿ शाहबाज ने वर्ष 1988 में उन्होंने पहला चुनाव जीता।

⦿ फरवरी 1997 में शाहबाज शरीफ पहली बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने।

⦿ इसके बाद जून 2008 में शाहबाज फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए।

⦿ और वर्ष 2013 के चुनाव में शाहबाज तीसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने।

Provide Comments :


Advertisement :