
‘सुनील अग्रवाल’ को LIC का नया CFO नियुक्त किया गया
2022-03-05 : हाल ही में, बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सुनील अग्रवाल (Sunil Agarwal) को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। ध्यान रहे की ऐसा पहली बार है, जब LIC ने किसी बाहरी व्यक्ति की सीएफओ नियुक्त किया है। अग्रवाल से पहले LIC की कार्यकारी निदेशक "शुभांगी संजय सोमन" यहाँ CFO का कार्यभार संभाल रही थीं। यहाँ अग्रवाल की यह नियुक्ति 3 साल या 63 साल की उम्र पूरी होने तक के लिए की गयी है।
About Sunil Agrawal :
# अग्रवाल 12 साल से अधिक समय तक रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के सीएफओ थे।
# इसके अलावा वह पांच साल तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस से भी जुड़े रहें।