Forgot password?    Sign UP
संजीव कपूर बने Jet Airways के नए CEO

संजीव कपूर बने Jet Airways के नए CEO


Advertisement :

2022-03-05 : हाल ही में, एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने संजीव कपूर (Sanjiv Kapoor) को अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की कपूर इससे पहले स्पाइसजेट और विस्तारा एयरलाइन में बड़े पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वहीं वर्तमान में संजीव "ओबेरॉय होटल" के प्रेसिडेंट का पद संभाल रहे थे। भारी घाटे, कर्ज और बकाये के चलते जेट एयरवेज का परिचालन अप्रैल 2019 से बंद है। कंपनी ने जून 2019 में एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया शुरू की थी।

About Jet Airways :



# जेट एयरवेज के पास फिलहाल 11 विमानों का बेड़ा है, जिसमें बोइंग 737- 777 और एयरबस A-330 जेट विमान शामिल हैं।

# जेट एयरवेज की शुरुआत 1990 के दशक में टिकटिंग एजेंट से आंत्रप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने की थी।

Provide Comments :


Advertisement :