Forgot password?    Sign UP
India’s First Gold Powered Card : रूपीक (Rupeek) ने लांच किया

India’s First Gold Powered Card : रूपीक (Rupeek) ने लांच किया


Advertisement :

2022-02-22 : हाल ही में, डिजिटल ऋण प्लेजटफॉर्म रूपीक (Rupeek) ने भारत का पहला गोल्डब-पावर्ड कार्ड (India’s First Gold Powered Card) लॉन्चर किया है। पाठकों को बता दे की इस कार्ड की मदद से करोड़ों उपभोक्ताा बार-बार होने वाली ऋण की अपनी जरूरतों को अपने निष्क्रिय पड़े स्वर्ण आभूषण आदि की ताकत से पूरा करने में सक्षम होंगे। कम्पनी के अनुसार - यह प्रत्यक्ष ऋण चाहने वालों को त्वरित एवं सस्ता विकल्प देता है। और यह अपनी तरह का पहला कार्ड है, जिसके लिए कोई सवाल नहीं किया जाता है और जो 60 मिनट से कम समय में ग्राहक के दरवाजे पर डिलीवर हो जाता है।

About India’s First Gold Powered Card :



# यह गोल्ड-पावर्ड कार्ड अपने सेगमेंट के पहले ऐसे फीचर्स से युक्त है, जो मौजूदा परितंत्र में किसी ने नहीं सुने हैं।

# इसकी ऋण सीमा 50 लाख रुपए तक की है।

# फ़िलहाल यह कार्ड 14 शहरों में मिल रहा है, जिनमे - बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, राजकोट, बड़ोदरा, विजयवाड़ा, लुधियाना, चंडीगढ़, अहमदाबाद और सूरत शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :