Forgot password?    Sign UP
भारतीय महिला क्रिकेटर ‘वीआर वनिता’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

भारतीय महिला क्रिकेटर ‘वीआर वनिता’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास


Advertisement :

2022-02-22 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वीआर वनिता (VR Vanitha) ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दे की वनिता ने जनवरी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया था। वनिता ने भारत के लिए वर्ष 2014 से 2016 के बीच 6 एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है।

उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में टी20 क्रिकेट में 216 और वनडे में 85 रन बनाये हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में वनिता ने अपने गृह राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया। वनिता को आखिरी बार बंगाल महिला टी20 के उद्घाटन सीजन में आर्यन क्लब की कप्तानी करते हुए देखा गया था, जो कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (SAB) द्वारा आयोजित एक लीग है। उन्होंने बंगाल में सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 37.50 की औसत से छह पारियों में 225 रन बनाए थे।

Provide Comments :


Advertisement :