Forgot password?    Sign UP
India’s First Samvidhan Park : राजस्थान के जयपुर में बनेगा

India’s First Samvidhan Park : राजस्थान के जयपुर में बनेगा


Advertisement :

2022-01-30 : हाल ही में, राजस्थान के राजभवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के पहले संविधान पार्क (India’s First Samvidhan Park) का शिलान्यास किया गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे संविधान पार्क में चरखा कातते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा विशेष आकर्षण के रूप में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा एक अन्य वीथी में महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की मूर्ति प्रदर्शित की जाएगी। महात्मा गांधी और भारत गौरव स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमाएं भी कलाकारों द्वारा निर्मित कर यहां लगाई जाएगी।

About India’s First Samvidhan Park :



# इस पार्क में आने वाले राहगीर राजस्थान और संविधान से जुड़ा इतिहास करीब से जान सकेंगे।

# इस पार्क में 45 तरह की मूर्तिया,शिलालेख और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य यहां पर किए जा रहे है।

# और एक विशाल तिरंगा स्तंभ भी स्थापित किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :