Forgot password?    Sign UP
EV Charging Station : गुरुग्राम में खुला भारत का सबसे बड़ा स्टेशन

EV Charging Station : गुरुग्राम में खुला भारत का सबसे बड़ा स्टेशन


Advertisement :

2022-01-30 : हाल ही में, 100 चार्जिंग पॉइंट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station), गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोला गया। पाठकों को बता दे की इलेक्ट्रिक कारों के लिए 100 चार्जिंग पॉइंट वाला ये भारत का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन (Largest EV Charging Station In India) है। इससे पहले नवी मुंबई में स्थित 16 AC और 4 DC चार्जर वाला स्टेशन सबसे बड़ा माना जाता था।

About India’s Largest EV Charging Station :



# इज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम में भारत के सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत ई-हाइवे के तकनीकी पायलट National Highway for Electric Vehicle के अंतर्गत गुरुग्राम के सेक्टर 52 में एलेक्ट्रीफाई हब से हुई है।

# इस स्टेशन पर लगे AC और DC फास्ट चार्जिंग से एक दिन में 576 वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा।

Provide Comments :


Advertisement :