Forgot password?    Sign UP
टर्बनेटर के नाम से मशहूर क्रिकेटर ‘हरभजन सिंह’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

टर्बनेटर के नाम से मशहूर क्रिकेटर ‘हरभजन सिंह’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास


Advertisement :

2021-12-27 : हाल ही में, टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की हरभजन सिंह ने साल 1998 में अपना डेब्यू किया था और अब 23 साल बाद उन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला लिया है। उन्होंने साल 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। और इसके बाद उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया। फिर साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। ध्यान रहे की अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Records) भारत के लिए टेस्ट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

जानकारी के लिए बता दे की हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2016 में UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला था। करियर की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में हरभजन ने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए और दो शतकों के साथ 2235 रन भी बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 236 मैचों में उन्होंने 269 विकेट लिए और 1237 रन बनाए। वहीं T-20 के 28 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं।

Provide Comments :


Advertisement :