Forgot password?    Sign UP
Good Governance Day : 25 दिसम्बर

Good Governance Day : 25 दिसम्बर


Advertisement :

2021-12-25 : हाल ही में, 25 दिसम्बर 2021 को दुनियाभर में सुशासन दिवस (Good Governance Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इससे पहले वर्ष 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में हर साल 25 दिसंबर को ‘गुड गवर्नेंस डे‘ मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के छात्रों और नागरिकों को सरकार के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताना है जिसे उन्हें पूरा करने की आवश्यकता है।

About Atal Bihari Vajpayee :



# अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था।

# वाजपेयी एक भारतीय राजनीतिज्ञ, हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे।

# अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने, जिसमे - साल 1996 में वह पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। वहीं, दूसरी बार साल 1998-99 और तीसरी बार 13 अक्टूबर 1999 में देश के प्रधानमंत्री बने थे।

# अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे पहले नेता है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण दिया था।

# उन्हें 27 मार्च 2015 को ‘भारतरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।

# उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :