Forgot password?    Sign UP
‘गैब्रियल बोरिक’ बने चिली के नए राष्ट्रपति

‘गैब्रियल बोरिक’ बने चिली के नए राष्ट्रपति


Advertisement :

2021-12-22 : हाल ही में, ‘गैब्रियल बोरिक (Gabriel Boric)’ को चिली के नए राष्ट्रपति के रूप चुना गया है। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही गैब्रियल बोरिक स्टूडेंट लीडर से चिली के सबसे युवा राष्ट्रपति बन गए हैं। यहाँ उन्होंने महज 35 साल की उम्र में चिली के राष्ट्रपति का पद संभाला है। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में चिली कांग्रेस का चुनाव जीता और डिप्टी के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए है।

About Gabriel Boric :



# गैब्रियल बोरिक का जन्म और परवरिश चिली के सबसे दक्षिणी क्षेत्र मैगलानेस (Magallanes) में हुआ।

# वह जब हाईस्कूल में थे, तबसे उन्होंने छात्रहितों के लिए लड़ना शुरू किया था।

# वह वर्ष 2011 में वह चिली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन के प्रेजिडेंट बने थे।

Provide Comments :


Advertisement :